
राज्योत्सव के अवसर पर जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने प्रेसवार्ता लेकर दी विस्तार से जानकारी
छत्तीगसढ़ रजत महोत्सव 25 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित लगेगी प्रदर्शनी, होंगे विविध सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित
जांजगीर-चांपा 30 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 02 से 04 नवम्बर 2025 तक 03 दिवसीय कार्यक्रम शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंक राम वर्मा होंगे। इसके संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने प्रेसवार्ता लेकर विस्तार से जानकारी दी।
कलेक्टर ने प्रेसवार्ता में बताया कि कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा जिले में किए गए 25 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जाएगी। साथ ही राज्य शासन के विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा। शासन की कल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जायेगा। राज्योत्सव के दौरान 01 से 05 नवम्बर 2025 तक रात्रि में शासकीय भवनों पर रोशनी की जायेगी।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव थीम पर जिले के विभिन्न विभागों के 38 विभागीय स्टॉलों के माध्यम प्रदर्शनी लगाई जा रही है। जिसमें प्रमुख रूप से पी.एम. सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार प्रसार के लिए, स्वास्थ्य शिविर, आयुष विभाग का पंचकर्म शिविर सहित उल्लेखनीय कार्यक्रम रहेगें। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिदिन संध्या 04 से 06 बजे तक जिले के स्कूली बच्चों के कार्यक्रम रहेंगे। उनके पश्चात् संध्या 06 से रात्रि 08 बजे तक जिले के स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।
कलेक्टर ने बताया कि 02 नवम्बर 2025 को रात्रि 08 से 10 बजे तक जय अम्बें जागरण ग्रुप श्री देवेश शर्मा (पथरा के देवता, आमा पान के पतरी आदि) का कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार 03 नवम्बर 2025 को रात्रि 08 से 10 बजे तक प्रसिद्ध छत्तीसगढी लोक गायक श्री सुनील सोनी का कार्यक्रम एवं 04 नवम्बर 2025 को रात्रि 08 से 09 बजे तक बालीवुड बैण्ड बिलासपुर तथा रात्रि 09 से 10 बजे तक छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलामंच लोकरंग अर्जुन्दा का कार्यक्रम रहेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जरीफ खान सहित मीडिया के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।







