
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना: बालिका सुरक्षा, विपरित लिंग आकर्षण, तनाव प्रबंधन सोशल मीडिया के उपयोग-दुरूपयोग पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला
जांजगीर-चांपा 13 नवम्बर 2025/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत शासकीय इंद्रजीत महाविद्यालय अकलतरा, आईटीआई अकलतरा एवं बलौदा में बालिका सुरक्षा, विपरीत लिंग आकर्षण, तनाव प्रबंधन एवं सोशल मीडिया के उपयोग-दुरुपयोग” विषय पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कार्यशाला का उददेश्य बालिकाओं के प्रति सकारात्मक व्यवहार को बढावा देना, बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण, लिंग चयन, लिंग आधारित हिंसा को पक्षपातपूर्ण व्यवहार की रोकथाम एवं शोषण से मुक्ति, बालिकाओं के अस्तित्व की रक्षा एवं सुरक्षा शत प्रतिशत शिक्षा प्रदान करना है। इस अवसर पर मेरे सपनों का भविष्य – मैं भविष्य में क्या बनना चाहती हूँ, परिवार में बेटियों के अधिकार, बालिकाओं की समाज में भूमिका एवं बेटियाँ ही भविष्य हैं थीमो पर छात्राओं के बीच भाषण, कविता एवं निबंध प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। कार्यशाला में साइबर सुरक्षा साइबर बुलिंग, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, आवेग नियंत्रण तथा तनाव प्रबंधन और विभिन्न हेल्पलाईन व कानूनी अधिकारो के संबंध में जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती रजनी साहू, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना अकलतरा श्रीमती राजेश्वरी पाटले, सुपरवाइजर्स, सखी वन स्टॉप सेंटर जांजगीर केन्द्र प्रशासक सुश्री एच. निशा खान, सायको-सोशल-काउंसलर श्रीमती सरस्वती सोनी, चाइल्ड लाइन केसवर्कर सुश्री डानी केसरवानी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।







