
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
धान खरीदी में पारदर्शिता सर्वाेच्च प्राथमिकता, कोचियों-बिचौलियों पर सख्त निगरानी के निर्देश
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना को गति देने कहा – जनजागरूकता शिविर होंगे आयोजित
अपार आईडी, बोर्ड परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की आवश्यक तैयारियों के संबंध में दिए निर्देश
सीजीएमएससी को गुणवत्ता के साथ निर्माणाधीन कार्याें को समय पर पूर्ण करने के निर्देश
जिले में चल रहे सड़क मरम्मत के कार्याें को गुणवत्तापूर्ण के साथ समय सीमा में पूर्ण करने कहा
जांजगीर-चांपा 18 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक ली। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में 15 नवम्बर से प्रारंभ हुए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को सुचारू, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संचालित करने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने बैठक में धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। किसानों की सुविधा, पारदर्शिता और व्यवस्था को सर्वाेच्च प्राथमिकता बताते हुए कोचियों-बिचौलियों पर कड़ी निगरानी रखने और अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों/राज्यों से धान की अवैध खरीदी, भंडारण व परिवहन पर सख्त रोक लगाएं तथा कार्रवाई करें।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रगति की समीक्षा की तथा योजना को तेजी से क्रियान्वित करने और शिविरों के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल के अनुसार सभी खरीदी प्रक्रिया अनिवार्यतः निर्धारित नियमों एवं दिशानिर्देशों के तहत की जाएगी। किसी भी प्रकार की सामग्री, सेवा या उपकरण की खरीदी करते समय संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करे कि पूरी प्रक्रिया जेम पोर्टल के माध्यम से ही पारदर्शी और नियमानुसार तरीके से संपादित हो। किसी भी स्तर पर नियमों से विचलन, बिना अनुमोदन खरीदी या ऑफलाइन प्रक्रिया अपनाने की अनुमति नहीं होगी तथा ऐसे मामलों में जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित किया है कि विभाग में लंबित सभी छात्रवृत्ति प्रकरणों का शीघ्र और प्राथमिकता के आधार पर निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पात्र विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति उपलब्ध कराना अत्यंत महत्वपूर्ण है। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि पेंशन योजनाओं के सभी हितग्राहियों का आधार सीडिंग कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि किसी भी पात्र हितग्राही को भुगतान में देरी न हो। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग को अपार आईडी तैयार करने की प्रक्रिया में तेजी लाने, विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विशेष कक्षाओं, मार्गदर्शन सत्रों और अभ्यास कार्यक्रम को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में रोजगार मेला एवं आजीविका मेला आयोजित कर अधिक से अधिक युवाओं और स्व-सहायता समूहों को अवसर प्रदान किए जाएं। साथ ही वय वंदना योजना के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को समय पर लाभ दिलाने हेतु उनके आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनवाए जाएं, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ बिना किसी बाधा के उपलब्ध हो सके।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग एवं सीजीएमएससी को निर्देशित किया कि सभी निर्माणाधीन कार्यों को गंभीरता से लेकर निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने जिले में चल रहे सड़क मरम्मत के कार्याें गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न विभागों में चल रहे निर्माणाधीन कार्याें को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों को सामुदायिक शौचालयों का नियमित संचालन, रख-रखाव और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को स्वच्छ और उपयोगी सुविधाएं लगातार उपलब्ध हों। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री आर.के. तंबोली, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती स्निग्धा तिवारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।







