रावत नाच महोत्सव पामगढ़ में सिलपहरी प्रथम बिलाईगढ द्वितीय

रावत नाच महोत्सव पामगढ़ में सिलपहरी प्रथम बिलाईगढ द्वितीय

 

पामगढ़।  यादव समाज पामगढ़ द्वारा द्वितीय रावत नाच महोत्सव का आयोजन आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय मैदान, पामगढ़ में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों के रावत नाच दलों ने सहभागिता की। निर्धारित मुख्य अतिथि एवं माननीय विधायक अपरिहार्य कारणवश उपस्थित नहीं हो सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश यदु, प्रदेश अध्यक्ष सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ द्वारा की गई। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरी छोटू जांगड़े, अध्यक्ष नगर पंचायत पामगढ़ तथा श्री शशि प्रताप पांडे, अध्यक्ष व्यापारी संघ पामगढ़ उपस्थित थे।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रंजना मानेश जांगड़े, अध्यक्ष जनपद पंचायत पामगढ़ अंबेश जांगड़े, पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन इंदु बंजारे, पूर्व विधायक पामगढ़ संतोष लहरे, पूर्व प्रत्याशी भाजपा पामगढ़ विधानसभा प्रीति अजय दिव्य, सदस्य जिला पंचायत जांजगीर-चांपा गोविंद यादव, अध्यक्ष नगर पंचायत खरौद तेरस राम यादव, संतोष यादव सभापति नगर पंचायत राहौद,पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत पामगढ़, पुष्पलता सन्नी यादव, सदस्य जनपद पंचायत पामगढ़, मनोज यादव, सरपंच ग्राम पंचायत मुड़पार चु. आकाश यादव पार्षद नगर पंचायत पामगढ़, आतिश यादव, पार्षद नगर पंचायत पामगढ़, मनोज घोष, जिला मंत्री युवा
मोर्चा भाजपा जांजगीर-चांपा राजेंद्र यादव,अश्वनी कुर्रे जनपद सदस्य,जवाहर यादव, संतोष यादव,मनोज यादव, द्वारिका यादव दिनेश यादव, किशन यादव, भरत यादव, गिरधारी यादव उपस्थित रहे।
महोत्सव में आए रावत नाच दलों ने पारंपरिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। निर्णायक मंडल द्वारा पाम्पलेट में निर्धारित नियमों के अनुसार मूल्यांकन किया गया।

पुरस्कार परिणाम

निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणाम इस प्रकार हैं प्रथम पुरस्कार (₹15,000) सिलपहरी, द्वितीय पुरस्कार (₹11,000) बिलाईगढ़, तृतीय पुरस्कार (₹9,000) — पैधार, चतुर्थ पुरस्कार (₹7,000) झलमला, पंचम पुरस्कार (₹5,000) भिलौनी, षष्ठम पुरस्कार (₹3,000) पामगढ़, सप्तम पुरस्कार (₹2,000) चंडीपारा

आयोजन समिति महोत्सव के संचालन व व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी आयोजन समिति द्वारा निभाई गई देवेन्द्र यादव अध्यक्ष, सन्नी यादव कार्यकारी अध्यक्ष, विजय यादव उपाध्यक्ष, लोकेश यादव सचिव आयोजन समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले सभी अतिथियों, समाजजनों और ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!