
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26
प्रभारी सचिव एस. प्रकाश ने जिले के प्रवास के दौरान धान उपार्जन केन्द्र अकलतरा ,तिलई , खोखरा, कुटरा , पामगढ़, मेउ, रहौद, खरौद, लोहर्सी , शिवरीनारायण में धान खरीदी कार्य का किया निरीक्षण
धान की गुणवत्ता, आद्र्रता मापी यंत्र से धान की नमी और इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन के माध्यम से धान तौलाई का किया अवलोकन
धान खरीदी केंद्र में किसान से चर्चा कर उनसे मिल रही सुविधाओं के संबंध में विस्तार से ली जानकारी
बारदाने की उपलब्धता, स्टेकिंग, भंडारण एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में ली जानकारी

जांजगीर-चांपा, 20 नवम्बर 2025। प्रभारी सचिव श्री एस. प्रकाश ने जांजगीर चांपा जिले के प्रवास के दौरान कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के साथ धान उपार्जन केन्द्र अकलतरा ,तिलई , खोखरा, कुटरा ,पामगढ़,मेउ,रहौद,खरौद, लोहर्सी , शिवरीनारायण में धान खरीदी कार्य का निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव ने धान खरीदी केन्द्रों में किसानों से चर्चा कर उनसे मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने धान की गुणवत्ता, आद्र्रता मापी यंत्र से धान की नमी और इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन के माध्यम से धान तौलाई का अवलोकन किया। उन्होंने किसानों से ऑनलाईन टोकन, नाप तौल, कोचियों एवं बिचौलियों के संबंध में जानकारी ली।किसान ने बताया कि धान विक्रय करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है। धान खरीदी केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है। प्रभारी सचिव श्री प्रकाश ने कम्प्यूटर ऑपरेटर को दिए गए प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की तकनीकी दिक्कत होने पर उसका त्वरित समाधान करें। उन्होंने आद्र्रतामापी यंत्र के माध्यम से धान की नमी मापने , धान की तौलाई, बारदाने की उपलब्धता, स्टेकिंग, भंडारण एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।
प्रभारी सचिव ने कहा कि धान खरीदी के समय स्वच्छ, सूखा एवं गुणवत्तायुक्त धान की खरीदी होना चाहिए। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में मोटा, पतला, सरना धान के संबंध में जानकारी ली साथ ही सभी को अलग अलग स्टेकिंग करने कहा।उन्होंने धान उपार्जन केन्द्रों में सीसीटीवी, ड्रेनेज,कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर्स, इंटरनेट क्नेक्टीविटी, श्रमिकों, भंडारण, पेयजल, प्रकाश सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सभी समितियों में फलैक्स के माध्यम से किसानों को धान खरीदी के समय की जानकारी दी गई है तथा किसानों को टोकन पर्ची, किसान पुस्तिका, आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं पंजीयन की प्रति लाने संबंधी सूचना चस्पा की गई है। इस अवसर पर एसडीएम श्री सुब्रत प्रधान, श्री देवेंद्र चौधरी, श्री सुमित बघेल, जिला खाद्य अधिकारी श्री कौशल साहू , सीसीबी नोडल श्री अमित साहू, उप पंजीयक सहकारिता श्रीमती मंजू पांडेय, डीएमओ एवं अन्य अधिकारी व किसान उपस्थित रहे।







