कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर अवैध धान भंडारण व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई

कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर अवैध धान भंडारण व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई

कुल 835 क्विंटल धान और 2 वाहन जप्त

 

 

जांजगीर-चांपा 2 दिसंबर 2025। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के सख्त निर्देश पर अवैध धान भंडारण और परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज खाद्य विभाग, राजस्व विभाग और मंडी प्रबंधन के संयुक्त जांच दल ने बड़ी कार्रवाई की है।
जिला खाद्य अधिकारी श्री कौशल साहू ने बताया विकासखंड बलौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत जर्वे में स्थित यादव ब्रदर्स (प्रोप्राइटर मणिशंकर यादव) के गोदाम परिसर में छापेमारी के दौरान 1700 बोरी धान (680 क्विंटल) अवैध रूप से संग्रहित पाया गया, जिसे तत्काल जप्त किया गया। इसके अतिरिक्त परिवहन कर रही दो गाड़ियों को भी रोका गया गाड़ी क्रमांक CG11 AY 6965 (महिंद्रा FURIA 14) से 170 बोरी धान (68 क्विंटल) एवं गाड़ी क्रमांक CG11 BH 3402 (Eicher EUTECH 6K Pro 2114XP) से 219 बोरी धान (87.60 क्विंटल) जप्त किए गए। इस कार्रवाई में कुल 835.60 क्विंटल धान तथा दो वाहनों को अवैध भंडारण एवं परिवहन के आरोप में जब्त किया गया है।आगे की कार्रवाई मंडी अधिनियम एवं संबंधित प्रावधानों के तहत की जा रही है।
कलेक्टर महोबे स्पष्ट किया है कि धान खरीदी प्रणाली को प्रभावित करने वाले कोचियों व बिचौलियों पर इसी प्रकार सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!