नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत का जन्म दिवस पर फल वितरण एवं पौधारोपण का किया आयोजन

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत का जन्म दिवस पर फल वितरण एवं पौधारोपण का किया आयोजन

 

पामगढ़ 13 दिसंबर 2025,

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा सभा में नेता प्रति पक्ष जनजन के लोक प्रिय नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार डॉ चरणदास महंत के जन्मदिन के पावन अवसर में व्यवहार न्यायालय परिसर पामगढ़ में कदम पेड़ एवं नीम पेड़ का रोपण किया गया तथा पंडित स्व श्री बहोरिक लाल सूर्यवंशी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में मरीजों एवं वृद्धा आश्रम पामगढ़ वृद्ध जानो को फल वितरण किया गया ।उनको उनके जन्मदिन के अवसर पर भगवान से दीर्घायु प्रसन्न चित ,उत्तम स्वास्थ्य एवं प्रगति पत्थर हमेंसा उन्नति करने की मंगलकामना किए है इस अवमसर पर मनोज खरे नोटरी एवं पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा , विनेश मनहर प्रदेश अध्यक्ष केंद्रीय लोक शिकायत जांच आयोग संस्थान ।कांति दिव्य ,श्यामलाल साड़े,शिव पातरे, बिलासपुर संभाग अध्यक्ष केंद्रीय लोक जांच आयोग संस्थान । शतीश सूर्या ,साखी राम कश्यप ,मणिशंकर गौरहा, सुखदेव श्रीवास ,भारत भूषण बंजारे ,कौशल कश्यप ,उसत राम कश्यप ,परमेश्वर शांडिल्य, उमाशंकर दुबे ,अश्वनी चंदेल ,रूप चंद जांगड़े ,अशिम पाल दिनकर , रेवा राम खूंटे ,अंजलि जांगड़े , गिरधारी यादव ,निखाद सिंह पूरे ,भारत दिवाकर ,एन एल बंजारे ,एम एल,पंकज ,शिव दिवाकर , वासुकनंदन श्रीवास ,मुन्ना जांगड़े ,सुरेंद्र कश्यप, करमुराम जांगड़े ,अनिल कुमार राय ,सत्य प्रकाश दिवाकर ,आदि उपस्थित थे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!