
देहरादून में डॉ अली जनसंचार के क्षेत्र में राष्ट्रीय अवार्ड से अलंकृत
रायपुर । पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी आफ इंडिया के देहरादून में संपन्न तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में मीडिया शिक्षा के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ शाहिद अली को जनसंचार के क्षेत्र में जनसंपर्क के राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उत्तराखंड सरकार के केबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, विधायक श्री उमेश शर्मा ‘काऊ’, इंडियन ऑयल फरीदाबाद के डायरेक्टर श्री आलोक शर्मा एवं पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत पाठक जी की गौरवमयी उपस्थिति में प्रदान किया गया। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री उनियाल जी ने प्रशंसा करते हुए कहा कि पीआरएसआई संस्था ने ना केवल जनसंचार को मजबूती दी है बल्कि देश की सनातनी संस्कृति और मूल्यों को बनाए रखने में अहम् भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आधुनिक तकनीक का युग है ऐसे में देश की युवा पीढ़ी को अधिक स्किल्ड और दक्ष बनाने की आवश्यकता है। जनसंपर्क के इस 47 वें अधिवेशन में देश भर से लगभग तीन सौ से अधिक संचार, जनसंपर्क एवं मीडिया क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें जनसंचार की भूमिका, तकनीकी बदलावों और राष्ट्र निर्माण में संचार के योगदान तथा अन्य सम-सामयिक विषयों पर गहन मंथन हुआ।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष पीआरएसआई का 46 वां राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में चैप्टर द्वारा आयोजित किया गया था। पीआरएसआई रायपुर चैप्टर के चैयरमेन डॉ शाहिद अली को मिले जनसंपर्क के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए छत्तीसगढ़ के जनसंचार शिक्षा, मीडिया और जनसंपर्क क्षेत्र से जुड़े अनेक लोगों ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में जनसंचार विभाग के संस्थापक विभागाध्यक्ष डॉ शाहिद अली के निर्देशन में 10 से अधिक शोधार्थियों ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। डॉ अली के अनेकों शोध पत्र राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हैं तथा देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में संगोष्ठियों में रिसोर्स पर्सन के रूप में सहभागी रहें हैं। डॉ अली ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के बोर्ड आफ स्ट्डीज के चेयरमैन के रूप में विश्वविद्यालय में अनेकों यूजी, पीजी और पीएचडी स्तर के पाठ्यक्रमों को प्रारंभ किया गया है एवं एकेडमिक काउंसिल के सदस्य के रूप में मीडिया शिक्षा संस्थान का शिक्षा व शोध का अनुशासन बढ़ाया है। मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों राष्ट्रीय सम्मानों से अलंकृत डॉ अली की रिसर्च मेथेडोलाजी इन मैनेजमेंट एंड कम्युनिकेशन विद्यार्थियों में काफी लोकप्रिय है।







