कलेक्टर ने ली शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के प्राचार्यों की बैठक

कलेक्टर ने ली शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के प्राचार्यों की बैठक

रणनीति, अभ्यास और मार्गदर्शन से ही आएगा शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम – कलेक्टर

कठिन विषयों में नियमित अभ्यास, कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष फोकस करने के निर्देश

मध्यान्ह भोजन, अपार आईडी एवं शैक्षणिक व्यवस्थाओं की करें सतत निगरानी

 

 

जांजगीर-चांपा 06 जनवरी 2026/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने मंगलवार को आकांक्षा आवासीय विद्यालय जांजगीर के सभाकक्ष में आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक ली। कलेक्टर ने स्कूलवार परीक्षा परिणामों का विश्लेषण कर कम परिणाम के कारणों पर चर्चा की और आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर रणनीति के साथ शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में अब अधिक समय शेष नहीं है, ऐसे में रणनीति के साथ बच्चों को तैयारी कराई जाए। कठिन विषयों पर निरंतर अभ्यास, कमजोर विद्यार्थियों की पहचान कर विशेष मार्गदर्शन, विषयवार ब्लूप्रिंट की समझ तथा पूर्व वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास अनिवार्य रूप से कराया जाए। कलेक्टर ने परीक्षा परिणाम को शत-प्रतिशत तक लाने के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित करने कहा।
बैठक में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के बेहतर परिणाम ही शिक्षकों के कार्य का वास्तविक मूल्यांकन हैं। प्रत्येक विद्यार्थी की क्षमता के अनुसार व्यक्तिगत मार्गदर्शन देकर उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया जाए। कलेक्टर ने सभी प्राचार्यों, शिक्षकों एवं अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि जिले के विद्यार्थी राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करें, यही सामूहिक लक्ष्य होना चाहिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता, मेन्यू के अनुसार वितरण तथा बच्चों की नियमित उपस्थिति पर सतत निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन में किसी भी प्रकार की शिकायत सामने नहीं आनी चाहिए।
इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी विद्यालयों में अपार आईडी निर्माण कार्य को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूली विद्यार्थियों के आधार अपडेशन कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों का आधार अपडेट लंबित है, उनका शीघ्र सत्यापन एवं अद्यतन कराया जाए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा, डीएमसी एच. आर. जायसवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!