
कोटमीसोनार/बलौदा/नवागढ़ पुलिस की अवैध महुआ शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से 32 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 6400/₹ बरामद
सभी आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट तहत कार्रवाई कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में कोटमीसोनार पुलिस द्वारा आरोपी किशन दास के कब्जे से 12 लीटर थाना बलौदा पुलिस द्वारा आरोपी मनबोध धनुवार के कब्जे से 10 लीटर नवागढ़ पुलिस द्वारा राथराम यादव के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
गिरफ्तार आरोपी
किशन दास वैष्णव उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रं 11 पाराघाट थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर
रथराम यादव उम्र 55 साल निवासी तेंदुआ थाना नवागढ़
मनोबोध धनुवार उम्र 35 साल निवासी अचानकपुर थाना बलौदा
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा सउनि राजेंद्र क्षत्रिय पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी कोटमीसोनार, निरीक्षक कमलेश सेंडे थाना प्रभारी नवागढ़, निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा का योगदान रहा







