कलेक्टर-एसपी ने ली जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

कलेक्टर-एसपी ने ली जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों, सड़क किनारे एवं मोड़ों पर किए गए अवैध कब्जों पर होगी सख्त कार्रवाई

ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में त्वरित और स्थायी सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश

 

जांजगीर-चांपा 07 जनवरी 2026/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के संबंध में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट) की समीक्षा करते हुए त्वरित और स्थायी सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर महोबे ने कहा कि सड़क किनारे एवं मोड़ों पर किए गए अवैध कब्जों को चिन्हांकित कर शीघ्र हटाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में सांकेतिक बोर्ड, रम्बल स्ट्रीप, कैट आई तथा आवश्यकता अनुसार स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही मोड़ और दुर्घटनाजन्य स्थलों पर नियमित रूप से खरपतवारों की छटाई कर दृश्यता बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जहां ग्राम सड़कें स्टेट हाईवे अथवा नेशनल हाईवे से मिलती हैं, वहां स्पष्ट एवं मानक अनुरूप संकेतक अनिवार्य रूप से लगाए जाएं ताकि वाहन चालकों को पूर्व सूचना मिल सके। उन्होंने दुर्घटना की सूचना मिलने पर रिस्पॉंस टाइम कम करने और घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीएमएचओ को आवश्यक समन्वय एवं व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक पांडेय ने कहा कि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन और प्रभावी प्रवर्तन आवश्यक है। संकेतक, स्पीड कंट्रोल उपायों के साथ नियमित फिटनेस व आई-टेस्ट से हादसों को रोका जा सकता है। उन्होंने खोखरा से पामगढ़ रोड में दुर्घटनाजन्य स्थलों का चिन्हांकन कर संयुक्त निरीक्षण करने कहा। साथ ही जहां जरूरत है वहां आवश्यक सुधार, संकेतक एवं स्पीड कंट्रोल उपाय शीघ्र लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने, ओवरलोड वाहनों का नियमित जांच करने कहा। इसके साथ ही वाहनों का नियमित फिटनेस टेस्ट तथा वाहन चालकों का आई-टेस्ट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू, एनएच, पीडल्ब्यूडी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!