“लर्निंग लायसेंस एवं HSRP कैंप का आयोजन” यातायात पुलिस एवं जिला परिवहन विभाग की संयुक्त तत्वाधान

“लर्निंग लायसेंस एवं HSRP कैंप का आयोजन” यातायात पुलिस एवं जिला परिवहन विभाग की संयुक्त तत्वाधान

 

37 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तत्वाधान में यातायात जांजगीर पुलिस एवं जिला परिवहन जांजगीर द्वारा जिले में लर्निंग लायसेंस एवं HSRP कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

यातायात जांजगीर पुलिस की आम नागरिकों से अपील की गई है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने एवं संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आयोजित विशेष कैंप में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों।

कैंप का उद्देश्य लोगों को एक ही स्थान पर सरल, पारदर्शी और समयबद्ध सेवाएँ उपलब्ध कराना है। नागरिक अपने साथ आवश्यक दस्तावेज़ लेकर समय पर कैंप में पहुँचें और इस सुविधा का लाभ उठाएँ

13 एवं 14 जनवरी 2026 को पुलिस कंट्रोल रूम परिसर जांजगीर में 10:00 A.M. से 5:00 PM तक

15 जनवरी को पुलिस को थाना परिसर अकलतरा में 10:30A.M. 5:00 PM बजे तक

16 जनवरी को पुलिस थाना परिसर बलौदा लीदा में 10:00 A.M. से 5:00 PM तक

20 जनवरी को मेला ग्राउंड शिवरीनारायण में 10.00 A.M. से 5:00 PM तक

21 जनवरी को पुलिस थाना परिसर पामगढ़ में 10.00 A.M. से 5:00 PM तक

लर्निंग लायसेंस आवेदन हेतु

जन्म प्रमाण हेतु अंकसूची की छायाप्रत्ति/पैन कार्ड/जन्म प्रमाण पत्र
पते के प्रमाण हेतु वोटर लाई डी. आधार कार्ड/ निवास प्रमाण की छायाप्रति
एक पासपोर्ट फोटो एवं निर्धारित शुल्क लेकर आना होगा।

इसी प्रकार वाहन के HSRP आवेदन हेतु

अपने रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र (RC) व आधार की छायाप्रति एवं निर्धारित शुल्क लेकर आना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!