
घरेलू विवाद और जमीन बटवारा की बात को लेकर भाई की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जमीन बटवारा की बात को लेकर लगातार गाली गलौज करने से परेशान होकर आरोपी ने लोहे के एंगल से प्राण घातक हमला कर हत्या कर मौके से हो गया था फरार
रिपोर्ट के चंद घंटे में आरोपी को किया गया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का एंगल किया गया जप्त
आरोपी का नाम चंद्रहास टैगोर पिता राजकुमार टैगोर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पुटपुरा वार्ड क्रमांक 20 जांजगीर
जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (भापुसे) ने आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश
चंद्रमणी टैगोर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की उसका सगा भाई चंद्रभूषण राठौर आए दिन शराब पीकर घरेलू बात तथा जमीन बंटवारे को लेकर गाली- गलौज विवाद करता है जिसे प्रार्थी एवं उसके अन्य भाइयों के द्वारा समझाइश किया जाता है इसी तरह दिनांक 13.1.26 को रात्रि करीबन 8:30 बजे प्रार्थी का भाई चंद्रभूषण शराब के नशे में आकर अपने भाई और माँ को लगातार गाली -गलौज कर रहा था तथा जमीन बंटवारे को लेकर विवाद कर रहा था जिसे समझाइश देने पर नहीं मान रहा था जिससे परेशान होकर उसके एक अन्य भाई चंद्रभास यादव ने घर में रखे लोहे के एंगल को लाकर मृतक के सिर पर हत्या करने की नियत से सिर पर हमला किया चोट लगने से अत्यधिक खून निकल रहा था जैसे मरा समझकर आरोपी वहां से भाग गया की सूचना पर थाना कोतवाली में तत्काल हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, CSP कोतवाली योगिताबाली खापर्डे को दिया गया जिस पर तत्काल आरोपी को पकड़ कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना से एक टीम मौके की ओर रवाना किया गया जो टीम के द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम पुटपुरा से आरोपी को भागते हुए पकड़ा, पूछताछ पर अपने भाई चंद्रभूषण के द्वारा गाली-गलौज करने से परेशान होकर उसकी हत्या करने का अपराध कारित करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग लोहे का एंगल जप्त किया गया तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, उप निरीक्षक कमल दास बनर्जी, सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, प्रकाश राठौर,आरक्षक नितीश विश्वकर्मा, शंकर राजपूत का विशेष योगदान रहा







