
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार ने पेश की मानवता की मिसाल
आज दिनांक को दोपहर 3.45 बजे के आप पास राहौद बस्ती मेन रोड पर ओवर स्पीडिंग होने के कारण दो मोटरसाइकिल सवारों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों चालक घायल हो गए। उसी समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार घटनास्थल से गुजर रहे थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए दोनों अधिकारियों ने तत्काल मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए SDOP शिवरीनारायण के शासकीय वाहन से दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहयोग से उपचार हेतु पामगढ़ अस्पताल भिजवाया।
मौके पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कश्यप ने कहा कि वर्तमान में सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है, अतः सभी दोपहिया वाहन चालकों को मोटरसाइकिल चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करना चाहिए, ताकि दुर्घटनाओं में जानमाल की क्षति से बचा जा सके।







