
एफसीआई गोदाम अकलतरा में मारपीट करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
अकलतरा 17 जनवरी 2026,
आरोपी के विरुद्ध धारा 296,115 (2), 118 (2) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
गिरफ्तार आरोपी किशन पाण्डेय उम्र 23 वर्ष निवासी फिरंगी पारा, करगी रोड कोटा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर
10 जनवरी 2026 को सुबह करीब 10 बजे आपसी विवाद के दौरान आरोपी किशन पाण्डेय ने प्रार्थी अजित कुमार सहीस निवासी सांकर के साथ अश्लील गाली-गलौज करते हुए उसे हाथ- मुक्कों से मारपीट की। इस दौरान आरोपी ने प्रार्थी की उंगली दांत से काट ली तथा कांच के टुकड़े से हमला कर चोट पहुंचाई, जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।
थाना अकलतरा पुलिस द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा जिसको पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से घटना में प्रयुक्त कांच का टुकड़ा जप्त किया जाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा







