
कलेक्टर-एसपी ने ली जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक
नशा की शिकायत एवं नशा मुक्ति के लिए 1933 टोल फ्री नंबर पर दें सूचना
अवैध नशीले पदार्थों पर लगातार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश


जांजगीर-चांपा 20 जनवरी 2025/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में नशीले पदार्थों की रोकथाम एवं उनके दुष्प्रभावों से समाज को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से स्तरीय समन्वय समिति की बैठक (एनसीओआरडी) की बैठक ली। बैठक में जिले में नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर प्रभावी रोक लगाने तथा संबंधित विभागों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, संयुक्त कलेक्टर संदीप सिंह ठाकुर, सर्व एसडीएम सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर-एसपी ने विद्यालय एवं कॉलेज स्तर पर नशामुक्ति जागरूकता अभियान संचालित करने, विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देने तथा नशे से संबंधित किसी भी सूचना के प्राप्त होने पर संबंधित विभागों को तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिए। प्रतिबंधित नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर कड़ी निगरानी रखने, मेडिकल दुकानदारों को नियमों का पालन सुनिश्चित कराने तथा नियमों के उल्लंघन की स्थिति में सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नशे की लत से प्रभावित बच्चों एवं परिवारों को रेस्क्यू के उपरांत पूछताछ, चिकित्सकीय उपचार तथा शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर पुनर्वास किए जाने हेतु महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक में ड्रग विभाग को निर्देशित किया गया कि मेडिकल संचालकों द्वारा प्रतिबंधित या नशीली दवाइयों की बिक्री केवल पंजीकृत डाक्टर द्वारा जारी वैध पर्ची पर ही करें, सभी पर्चियों एवं बिक्री का रिकार्ड सुरक्षित रखें साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करे। बैठक में एनडीपीएस एक्ट, सफैमा एक्ट तहत की गई कार्यवाही एवं नशीली पदार्थ नष्टीकरण की कार्यवाही की जानकारी दी गई।
नशे से संबंधित जानकारी को हेल्पलाइन 1933 पर दे सूचना –
नशे से संबंधित किसी भी सूचना को तुरंत राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन के टोल-फ्री नंबर 1933 पर उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके साथ ही मानस पोर्टल https://www.ncbmanas.gov.in और ई-प्लेज https://www.narcoordindia.gov.in/narcoordindia/epledge-php के माध्यम से भी जानकारी साझा की जा सकती है।







