
कलेक्टर-एसपी ने जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला की तैयारियों के संबंध में ली बैठक
जांजगीर-चांपा 20 जनवरी 2026/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रस्तावित जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2026 के आयोजन के संबंध में बैठक ली। बैठक में कलेक्टर-एसपी ने मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पार्किंग व्यवस्था, स्टॉल, कानून व्यवस्था, कृषक संगोष्ठी एवं विभिन्न गतिविधियां के आयोजन के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, संयुक्त कलेक्टर संदीप सिंह ठाकुर, सर्व एसडीएम सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।







