पामगढ स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों का मध्यान भोजन खाने से बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

पामगढ स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों का मध्यान भोजन खाने से बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

 

पामगढ 22 जनवरी 2026,

स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय में मध्यान भोजन के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने की घटना सामने आने से शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। भोजन करने के कुछ ही देर बाद बच्चों को पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने लगे, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पामगढ़ में भर्ती कराया गया।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि आज 127 विद्यार्थियों ने मध्यान भोजन किया था, जिनमें से 12 बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई। डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है और सभी की हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही पामगढ़ एसडीएम, बीईओ, बीएमओ और फूड इंस्पेक्टर स्कूल और अस्पताल पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की। पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है।
बच्चों के अनुसार, आज के भोजन में पत्तागोभी की सब्जी और अचार दिया गया था। भोजन निर्माण की जिम्मेदारी जय गुरु घासीदास स्व-सहायता समूह के पास थी।
फूड इंस्पेक्टर ने कहा कि भोजन के नमूने लैब भेज दिए गए हैं और दो से तीन दिनों में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह सामने आएगी।
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस कारण से फूड पॉइजनिंग हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम देवेंद्र चौधरी ने बीईओ से जवाब तलब किया है।
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जांच पूरी होने के बाद लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!