गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल सम्पन्न

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल सम्पन्न

वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी होंगे मुख्य अतिथि

 

जांजगीर-चांपा 24 जनवरी 2026/ आज शासकीय हाई स्कूल मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम रिहर्सल संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे द्वारा तैयारियों का जायजा लिया गया।


अंतिम रिहर्सल के अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। रिहर्सल के दौरान परेड, पी.टी. एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। साथ ही जिला स्तरीय समारोह के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का अभ्यास भी किया गया।
रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि के मंच आगमन से लेकर परेड, मार्च-पास्ट की सलामी एवं कार्यक्रम के समापन तक सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का परीक्षण किया गया। परेड में सम्मिलित टुकड़ियों द्वारा देशभक्ति धुनों के साथ अनुशासित परेड प्रस्तुत की गई। मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, मंच निर्माण, बैरिकेडिंग, सुरक्षा प्रबंध सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य तैयारियों का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी।

वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

जिले में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में वित्त, वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!