कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों, उपार्जन केन्द्र स्तरीय नोडल अधिकारियों की ली बैठक

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों, उपार्जन केन्द्र स्तरीय नोडल अधिकारियों की ली बैठक

सभी अधिकारी पूर्ण रूप से करे भौतिक सत्यापन, लापरवाही बरतने वाले पर होगी कार्रवाई – कलेक्टर

शेष दिवसों में धान खरीदी कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश

 

 

जांजगीर-चांपा 25 जनवरी 2026/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों, उपार्जन केन्द्र स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक ली।
कलेक्टर महोबे ने शेष दिनों की खरीदी अवधि में सभी अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप खरीदी, स्टैकिंग एवं ऑनलाइन रिकॉर्ड अद्यतन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने नोडल अधिकारियों को प्रातः 9 बजे से शाम तक उपार्जन केंद्रों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर आवक की प्रविष्टि, स्टैकिंग की काउंटर पोजीशन में व्यवस्था, भौतिक सत्यापन एवं मिलान कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया में सभी संबंधित अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी स्टैकिंग में किसी भी प्रकार की विसंगति पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने धान खरीदी कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने कहा। टोकन के अनुसार ही किसानों से धान लिया जाए तथा निर्धारित मात्रा में ही धान खरीदी करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि टोकन सत्यापन, रकबा समर्पण, गेट पास, तौल एवं अन्य प्रक्रिया का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने तथा नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर  संदीप सिंह ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!