
धान खरीदी का टोकन नहीं काटने पर युवक चढ़ा हाई टेंशन टावर में दी आत्महत्या की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांजगीर-चंपा 31 जनवरी 2026
हाई टेंशन टावर में चढ़े आरोपी को पुलिस टीम के द्वारा रेस्क्यू कर तथा गिरफ्तार करके भेजा गया जेल
नाम आरोपी अनिल गड़ेवाल पिता रामदयाल गड़ेवाल उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कसौंदी जांजगीर
प्रार्थी ने दिनांक 31.01.26 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की जांजगीर के ग्राम कसौंदी का रहने वाला आरोपी अनिल गड़ेवाल धान बिक्री का टोकन नहीं मिलने और धान नहीं बिकने से परेशान होकर गांव के खेत में लगे हाई टेंशन टावर में चढ़ गया है और गाली गलौज कर हल्ला कर रहा है की सूचना मिलने पर सूचना से तत्काल जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय IPS, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, CSP कोतवाली योगिता बाली खापर्डे को दिया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल टावर में चढ़े आरोपी को रेस्क्यू कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर तत्काल थाना कोतवाली से एक पुलिस टीम राजस्व के अधिकारीयों के साथ मौके की ओर रवाना किया गया पुलिस टीम के द्वारा टावर में चढ़े व्यक्ति को लगातार समझाइश दिया जा रहा था परंतु आरोपी मौके पर उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी तथा गांव के लोगों को लगातार अश्लील गाली गलौज करते हुए धान बिक्री के लिए टोकन देने की बात कर रहा था और नहीं देने पर आत्महत्या कर वहां पर उपस्थित सभी लोगों को फसाने की लगातार धमकी दे रहा था पुलिस टीम के द्वारा करीबन 3 घंटे बाद टावर में चढ़े आरोपी को रेस्क्यू किया गया आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा धान बिक्री नहीं होने तथा टोकन नहीं मिलने से परेशान होकर आत्महत्या करने की धमकी देते हुए टोकन देने अनावश्यक दबाव बनाने का अपराध घटित करना स्वीकार किया गया आरोपी के विरुद्ध लोक सेवक को क्षतिकारित करने की धमकी देना (224), लोक सेवक को विधि विपरीत कार्य करने हेतु विवश करना (226),सार्वजनिक स्थान पर अश्लील गाली गलोज करना (296),आत्महत्या करने की धमकी देकर भयभीत करना (308(4)) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी सिटी कोतवाली,सहायक उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक आलोक शर्मा , प्रकाश राठौर,आरक्षक विनोद राठौर, नीतीश विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा







