



zodiac signs and mother : किसी बच्चे के लिए उसकी मां अपने आप में पूरा संसार है जिसके इर्द-गिर्द उसकी जिंदगी घूमती है. बिल्कुल वैसे ही एक मां की जिंदगी भी उसके बच्चे के आस पास ही होती है. हर मां खास होती हैं और अपने अपने तरीके से अपने बच्चे का लालन पालन करती है. लेकिन कुछ राशियां ऐसी है जिनसे नाता रखने वाली मां बेहतरीन मां साबित होती हैं.
इन चार राशियों की मां अपने आप में कुछ खास खासियत लिए होती हैं जो बच्चों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. तो चलिए जानते हैं कि ये कौन कौन से राशियां हैं. दरअसल हर राशि का अपना स्वभाव होता है. जो उसे, दूसरी राशि के जातक से अलग करता है और सब राशियों वाली महिलाएं एक दूसरे से इतर काबलियत रखती हैं.
कर्क राशि
कर्क राशि की महिलाओं के बारें में बताया जाता है कि ये महिलाएं कोमल दिल की होती हैं और बच्चों को खूब प्यार देती हैं. इस राशि का स्वामी चंद्रमा होता है जो कि कोमलता को दर्शाता है. इसलिए इस राशि की महिलाएं बच्चों का अच्छा ध्यान रखती हैं. बच्चों की हर छोटी छोटी बात को याद रखती हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि की महिलाएं बेहत अच्छी मां साबित होती हैं इस राशि की महिलाएं अपने बच्चों को किसी तरह के दुख का सामना नहीं करने देती हैं. इस राशि का स्वामी बुध ग्रह है जिसकी वजह से इस राशि के लोग ज्याद क्रिएटिव और स्मार्ट होते हैं. इस राशि की महिलाएं क्रिएटिविटी में माहिर मानी जाती हैं. इनके बच्चे भी खासे स्मार्ट होते हैं.
मिथुन राशि
ये महिलाएं किसी पर निर्भर नहीं रहती हैं और अपना काम खुद करना पसंद करती है. ऐसी महिलाओं के बच्चे भी जल्द आत्मनिर्भर होते हैं. ये महिलाएं मल्टी टास्क करती हैं और बच्चों में भी ये गुण आ जाता है. इस राशि की महिलाएं अपनी बेटियों को स्वाभिमान के साथ भी जीना सिखाती है और आत्मनिर्भर बनाती हैं.
मीन राशि
इस राशि का स्वामी गुरु है और इस राशि की महिलाएं भावुक होती हैं. इस राशि की महिलाएं बच्चों की हर बात मान जाती है और किसी भी परेशानी में नहीं पड़ने देती. इस राशि की महिलाएं साफ मन की होती हैं और अपने बच्चे को अच्छा इंसान बनाती हैं .
(Disclamer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है )
