अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने एवं पैसे की मांग करने वाला आरोपी गिरफ्तार पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही
पामगढ़। थाना पामगढ़ क्षेत्र में रहने वाले प्रार्थी ने थाना पामगढ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके मोबाईल नम्बर में अज्ञात नंबर के धारक द्वारा इसकी लड़की का अश्लील वीडिओ भेजकर अश्लील टिप्पणी किया तथा प्रार्थी की पत्नी के मोबाइल नम्बर में भी अश्लील वीडिओ भेजकर धमकी भरा कमेंट लिखकर पैसे की मांग किया। पैसा नहीं देने पर अश्लील वीडियो को वायरल कर देने की धमकी दिया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र० 169 / 2023 धारा 509 (ख) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
विवेचना के दौरान आरोपी श्रीयांक कश्यप निवासी निखिलेश्वर कॉलोनी अशोक नगर बिलासपुर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपियों द्वारा धमका कर पैसे की मांग करने पर प्रकरण में धारा 384, 34 भादवि जोड़ी गई।
आरोपी श्रीयांक कश्यप उम्र 19 वर्ष निवासी निखिलेश्वर कॉलोनी अशोक नगर बिलासपुर जिला बिलासपुर को दिनांक 10.05.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना पामगढ़ स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।