अपर कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन में आम लोगों की समस्याएं प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश जनदर्शन में कुल 100 आवेदन हुए प्राप्त
जांजगीर चांपा 22 मई 2023/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आज अपर कलेक्टर एस पी वैद्य ने अपने कार्यालय कक्ष में कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के आमजनों की मांग एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने जिले के विभिन्न दूरस्थ स्थानों से पहुंचे आमलोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर पूरी गंभीरता से उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज ग्राम पिपरदा निवासी दिव्यांग कौशल पटेल ने बैटरी चलित ट्राई सायकिल प्रदाय करने हेतु आवेदन लेकर पहुंचे। जिस पर अपर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक को जल्द से जल्द दिव्यांग कौशल पटेल को ट्राई सायकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनदर्शन में तहसील नवागढ़ के ग्राम बरगांव निवासी हेमदास मानिकपूरी ने कोटवारी जमीन पर कब्जा दिलाने हेतु आवेदन लेकर पहुंचे। जिस पर अपर कलेक्टर तहसीलदार को निर्देशित कर कार्यवाही करने कहा। जिले के अकलतरा निवासी अशरफ खान मुख्यमंत्री सहायता योजना के तहत हृदय रोग के ईलाज के सहायता राशि पाने आवेदन लेकर पहुंचे। जिस पर अपर कलेक्टर ने सीएमएचओं को निर्देशित कर फार्म भरवाने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 100 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इसके साथ ही में ग्राम तहसील बम्हनीडीह तहसील के ग्राम करनौद निवासी नारायण प्रसाद तंबोली और शिव प्रसाद तम्बोली अनाधिकृत कब्जा हटवाने, ग्राम पंचायत रैनपुर के सरपंच व समस्त ग्रामवासी द्वारा पीएचई विभाग अंतर्गत मूलभूत सुविधा प्रदान करने तथा नल जल योजना में अनिमियतता करने की शिकायत, ग्राम जर्वे (ब) के निवासी अमरदास द्वारा पट्टा दिलाने, ग्राम कुकदा निवासी गंगेश्वरी पात्रे द्वारा नक्शा एवं सीमाकंन कराने, तहसील नवागढ़ के ग्राम जगमहंत निवासी रामपाल सूर्यवंशी द्वारा भूमि सीमाकंन कराने, गुरूघासीदास अनुसूचित जाति महिला समिति कोटमीसोनार द्वारा मछली बीज हेचरी निर्माण हेतु शासकीय भूमि को पट्टा में प्रदान करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, बिजली कनेक्शन, शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने, रोजगार प्रदाय, नामांतरण, राशनकार्ड, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता सहित कुल 100 आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को सुबह 10ः30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।