08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही
आरोपी रथराम खुंटे निवासी सलखन को दिनांक 24.05.23 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही
शिवरीनारायण। पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सलखन निवासी रथराम खुंटे महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है जिस पर शिवरीनारायण पुलिस द्वारा दबिश देकर रथराम खुंटे के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया जिस पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 227/23 धारा 34(2) आब. एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी रथराम खुंटे निवासी सलखन द्वारा अवैध शराब बिक्री करना पाये जाने पर आरोपी को दिनांक 24.05.23 को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहॉ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विवेक कुमार पांण्डेय, सउनि विजय कैवर्त्य, आर. अर्जुन यादव, प्रवीण साहू, श्रीकांत सिंह, महेन्द्र राज एवं मआर. मोनिका जोगी का योगदान सराहनीय रहा है।