एसडीएम, तहसीलदार और सीएमओ ने साफ सफाई कार्यों का किया निरीक्षण
जांजगीर-चांपा 27 मई 2023/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले के सभी नगरीय निकायो में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगर पालिका जांजगीर, चांपा सहित अन्य नगरीय निकायों में एसडीएम, तहसीलदार सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा सुबह से साफ सफाई कार्यों का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर द्वारा सभी नगरीय निकायों में बारिश के पूर्व नालियों की सफाई कराने, नियमित रूप से पब्लिक प्लेस की साफ-साफाई, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सहित बेहतर साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिए गए है। जिसके परिपालन में जिले के सभी नगरीय निकायों में चल रहे स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण करने राजस्व और नगरीय निकाय के अधिकारी पहुंचे । निरीक्षण के दौरान संबंधित नगरीय निकाय के एसडीएम, तहसीलदार , सीएमओ तथा संबंधित स्टाफ उपस्थित थे।