कलेक्टर ने ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपीएटी मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपीएटी मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच का किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में की जा रही ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी की प्रथम स्तरीय जांच

 

 

जांजगीर-चांपा 12 जून 2023/ भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिला स्तर पर ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 10 से 27 जून 2023 तक की जा रही है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में इलेक्ट्रनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमीटेड हैदराबाद के इंजीनियर के दल द्वारा वेयर हाऊस में 904 कंट्रोल यूनिट, 1326 बैलेट यूनिट एवं 1160 व्हीव्हीपीएटी की प्रतिदिन प्रथम स्तरीय जांच का कार्य कर रहे हैं। जांच में सही पाए जाने वाले मशीनों का उपयोग विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान कार्य के लिए किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने प्रथम स्तरीय जाँच के लिये नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर गुड्डू लाल जगत एवं डिप्टी कलेक्टर  वहीदुर्रहमान शाह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बिलासपुर में निकाला गया विशाल मौन जुलूस, अजमेर शरीफ के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के खिलाफ याचिका दायर करने के विरोध में राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम पर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन…

error: Content is protected !!