हॉस्पिटल और नर्सिंग होम नहीं मानते नियम, साधारण सड़क किनारे में फेंक रहे मेडिकल कचरा… जाने कहां का है पूरा मामला
पामगढ़। ब्लॉक मुख्यालय पामगढ़ में हॉस्पिटल और नर्सिंग होम के आगे प्रदूषण बोर्ड के नियम फेल हो चुके हैं।
पामगढ़ के ससहा रोड में खुली सड़क के किनारे मेडिकल वेस्ट फेका हुआ नजर आ जाएगा।
यह कितना खतरनाक साबित हो सकता है आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते किसी बच्चे के संपर्क में आने पर बहुत तरह के संक्रमण बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है पशु पक्षियों और जानवरों को एवं वातावरण को भी प्रदूषण पहुंचाता है.
हॉस्पिटल, नर्सिंग होम पैसे बचाने के चक्कर में अपने मेडिकल वेस्ट को साधारण खुले सड़क किनारे में फेंक रहे हैं। जबकि यह जीव-जन्तुओं और लोगों के जीवन के लिए काफी खतरनाक है। इनसे नुकसान होने से बचने के लिए बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी का व्यवस्था रहता है। ये मेडिकल वेस्ट लोगों के लिए और पर्यावरण के लिए बहुत नुकसानदायक है।
नर्सिंग होम, पैथोलॉजी और हॉस्पिटल से निकलने वाले बॉयो मेडिकल वेस्ट जो रोजाना निकलने वाले को उसे इस प्लांट में दें। हालांकि, ये लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं, जबकि बहुत ही कम दरें निर्धारित होती है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को है कार्रवाई करने का अधिकार
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अधिकृत प्लांट को मेडिकल वेस्ट का स्वीकृति दी गई होती है। यदि कोई इधर-उधर मेडिकल वेस्ट फेंकता है तो इसके लिए सजा के तौर पर बाकायदा प्रदूषण नियंत्रण में एक्ट है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उनके खिलाफ कार्रवाई करता है।
वर्जन
मामले की गंभीरता को देखते हुए संज्ञान में लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
डॉक्टर सौरभ यादव बीएमओ पामगढ़