कलेक्टर एवं सेना के अधिकारियों ने लिया अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की तैयारियों का जायजा
पुलिस लाइन खोखरा जांजगीर में 15 से 23 दिसम्बर 2023 आयोजित की जाएगी भर्ती रैली
जांजगीर-चांपा 06 सितम्बर 2023/ भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए रैली का आयोजन 15 से 23 दिसम्बर 2023 तक पुलिस लाइन खोखरा जांजगीर में आयोजित किया जाना है। उक्त रैली स्थल का कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी एवं कर्नल एन सेमल टी. ने निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पुलिस लाइन खोखरा जांजगीर में रनिंग ट्रैक निर्माण, साफ सफाई, समतलीकरण, पेयजल की व्यवस्था करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने समय सीमा में मैदान तैयार करने, लाइटिंग व्यवस्था, अन्य जिले से आने वाले अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन में भर्ती स्थल तक पहुंचने के लिए संकेतक चिन्ह लगाने, अभ्यार्थियों के लिए ठहरने की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इस बात का खास ध्यान रखें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर गुड्डु लाल जगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, खेल अधिकारी प्रमोद बैस, मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदन शर्मा, रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी सहित सीएसइबी, लोक निर्माण विभाग एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।