एस डी एम पामगढ़ ने अनुभाग पामगढ़ अंतर्गत समस्त धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक, धान खरीदी प्रभारियों की ली बैठक

एस डी एम पामगढ़ ने अनुभाग पामगढ़ अंतर्गत समस्त धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक, धान खरीदी प्रभारियों की ली बैठक

 

जांजगीर-चांपा 12 सितम्बर 2023/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में श्री आर0के0 तम्बोली, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पामगढ़ एवं प्रियंका बजारा, तहसीलदार पामगढ द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु अनुभाग पामगढ़ अंतर्गत समस्त धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक, धान खरीदी प्रभारी का बैठक लिया गया। बैठक में किसानों के नवीन पंजीयन एवं संशोधन के लिए आवश्यक दस्तावेज लेकर एकीकृत किसान पोर्टल में दर्ज करने विगत वर्ष के पंजीकृत किसानों के रकबे एवं खसरे को पटवारियों से सत्यापन कराने, कृषक की मृत्यु भूमि का डायवर्सन बंटवारा होने पर पंजीयन के निरस्तीकरण किसानों से जानकारी लेकर नॉमिनी दर्ज करने के साथ-साथ धान खरीदी केन्दों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!