फेस बुक/ सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही
पामगढ़ 21 अक्टूबर 2023/
आरोपी राजेश कुमार दिनकर उम्र 38 वर्ष ग्राम कोड़ाभाठ थाना पामगढ़
आरोपी के विरुद्ध धारा 509(ख) भादवि के तहत की गई कार्रवाई
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया की जान पहचान फेस बुक के माध्यम से वर्ष 2020 में आरोपी राजेश कुमार दिनकर उम्र 38 वर्ष ग्राम कोड़ाभाठ थाना पामगढ़ हुई थी, एक दूसरे दोनो आपस में एक साल तक फेस बुक से बात करते थे। उसके बाद प्रार्थिया बात करना छोड़ दी थी, आरोपी द्वारा 17 जून 2023 एवम 27- 28 अप्रैल 2023 से लगातार प्रार्थिया एवम उनके अन्य सहेली की फोटो को फेस बुक में डालकर अश्लील गाली गलौच कर अपमानित कर रहे है, तथा प्रार्थीया के फोटो में अश्लील शब्द लिखकर फेस बुक सोशल मीडिया में अपलोड किया है, की रिपोर्ट पर थाना पामगढ़ में आरोपी के विरुद्ध 326/2023 धारा 509 ख भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी राजेश कुमार दिनकर उम्र 38 वर्ष ग्राम कोड़ाभाठ थाना पामगढ़ से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार किया गया है तथा आरोपी के कब्जे से 01 नग मोबाइल बरामद किया जाकर विधिवत दिनांक 21.10.23 को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक राकेश सूर्यवंशी एवम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।