पामगढ़ की राजनीति में गोरेलाल बर्मन की एंट्री जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी का बर्मन ने थामा दामन
पामगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी में वर्तमान विधायक का टिकट काटे जाने से बगावती तेवर कांग्रेस पार्टी से थमने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार वर्तमान विधायकों का पार्टी छोड़ कर चले जाना और जोगी कांग्रेस का दामन थाम कर चुनावी मैदान के रण में उतर जाना कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
इसी क्रम में आज बहुत चर्चित सीट पामगढ़ विधानसभा से गोरेलाल बर्मन ने कांग्रेस पार्टी के पिछली चुनाव में महज 3000 वोटो से चुनाव हार गए थे जिनको दोबारा टिकट नहीं दिए जाने के कारण कांग्रेस पार्टी छोड़ने पर मजबूर हो गए और आज अंततः उन्होंने जोगी कांग्रेस का दामन थाम कर पामगढ़ की चुनावी रण में कूदकर मैदान में उतर गए ।
पामगढ़ विधानसभा में कहीं कांग्रेस को भारी न पड़ जाए गोरेलाल
जिस प्रकार गोरेलाल बर्मन पामगढ़ विधानसभा में पिछले 5 वर्षों से सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे थे और उनको टिकट नहीं मिलने के कारण आज उन्होंने जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया है, जानकार कहते हैं कि गोरेलाल बर्मन की एंट्री से कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।