जुआ खेलने वाले 07 आरोपियों को किया गिरफ्तार चौकी नैला पुलिस की कार्यवाही
जांजगीर चांपा 31 अक्टूबर 2023/
(1) वीरेन्द्र कुमार पटेल उम्र 27 साल निवासी बसंतपुर
(02) राजेन्द्र कुमार पटेल उम्र 27 साल निवासी बसंतपुर
(03) रामनाथ यादव उम्र 37 साल निनवासी पाली
(04) संतोष कुमार साहू उम्र 40 साल निवासी सरखों
(05) क्रिम सिंह चौहान उम्र 28 साल निवासी खोखसा
(06) नारायण सिंह चौहान उम्र 38 साल निवासी गुड़ीपारा खोखसा
(07) धरम सिंह चौहान उम्र 35 साल निवासी खोखसा चौकी नैला थाना जांजगीर
आरोपियों के कब्जे से जुमला बरामद
नगदी रकम 3,500 / रूपया एवं 52 पत्ती तास
आरोपियों के विरूद्ध धारा 03 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.10.23 को मुखबीर सूचना मिला कि खोखसा खार में अलग- अलग जगहों पर कुछ लोग रूपये पैसा का दाव लगाकर, हार-जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहें है कि सूचना पर चौकी नैला पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी वीरेन्द्र कुमार पटेल उम्र 27 साल निवासी बसंतपुर, राजेन्द्र कुमार पटेल उम्र 27 साल निवासी बसंतपुर, रामनाथ यादव उम्र 37 साल निवासी पाली, संतोष कुमार साहू उम्र 40 साल निवासी सरखों चौकी नैला को काट पत्ती नामक जुआ खेलते पाया आरोपियों के कब्जे से जुमला नगदी रकम 1,900/ रूपया एवं 52 पत्ती तास को समक्ष गवाहन के बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना चौकी नैला में अपराध क्रमांक 749 / 2023 धारा 03 जुआ प्रतिषेद अधिनियम के तहत कायम कर विधिवत गिरफ्तार किया जाकर जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।
इसी प्रकार कुछ ही दुरी पर अलग जगह पर आरोपी विक्रम सिंह चौहान उम्र 28 साल निवासी खोखसा, नारायण सिंह चौहान उम्र 38 साल निवासी गुड़ीपारा खोखसा, धरम सिंह चौहान उम्र 35 साल निवासी खोखसा चौकी नैला को काट पत्ती नामक जुआ खेलते पाया गया आरोपियों के कब्जे से जुमला नगदी रकम 1600/ रूपया एवं 52 पत्ती तास को समक्ष गवाहन के बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना चौकी नैला में अपराध क्रमांक 748/2023 धारा 03 जुआ प्रतिषेद अधिनियम के तहत कायम कर विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सत्यम चौहान चौकी प्रभारी नैला, प्रधान आरक्षक अर्जुन जांगड़े आरक्षक राजेश कश्यप, मिलन राठौर, प्रकाश द्विवेदी संतोष प्रधान, संत कुमार कुर्रे, सुनील सिंह एवं चौकी नैला स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।