गोरेलाल बर्मन के आने से बदल गई पामगढ़ की हवा कहने लगे लोग जीत सुनिश्चित
पामगढ़। गोरेलाल बर्मन का JCCJ में एंट्री ने पामगढ़ विधानसभा में भूचाल ला दिया एक तरफा जन समर्थन से गदगद हुए प्रत्याशी आज उन्होंने जनसंपर्क के दौरान पनगांव,भवतरा,कोसला पेंड्री बारगांव में लिया लोगों से आशीर्वाद लोगों में भारी खुशी का माहौल देखने को मिला और पामगढ़ विधानसभा में उनकी जीत सुनिश्चित होने का लोगों ने आश्वासन भी दिया और उन्हें बढ़ चढ़कर वोट करने का संकल्प भी लिया, जैसे ही चुनाव के तारीख नजदीक आ रहा है राजनीतिक गलियारों में बर्मन की चर्चा काफी होने लगी है हर तरफ एक ही चर्चा देखने को मिल रहा है की पामगढ़ का विधायक इस बार गोरेलाल बर्मन ही बनेगा ।
आगे परिणाम चाहे जो भी हो लेकिन लोगों का हुजूम और लोगों का प्यार देखकर गोरेलाल बर्मन गदगद हो गए है।