निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी डाक मत पत्र से 14 नवम्बर को कर सकते है मतदान

निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी डाक मत पत्र से 14 नवम्बर को कर सकते है मतदान

 

नवनिर्मित आडिटोरियम में सुविधा केन्द्र स्थापित

जांजगीर-चांपा 13 नवम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिन अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगी है, उनके लिए 8 से 10 नवम्बर तक ज़िला पंचायत के पास ऑडिटोरियम हाल एवं मतदान दल प्रशिक्षण स्थल पर डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान हेतु सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया था। जिसमें जिले के मतदान कर्मियों ने मतदान किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में शत प्रतिशत मतदान के लिए निर्वाचन ड्यूटी में लगे ज़िले के और ज़िले से बाहर के कर्मचारी जो जांजगीर-चांपा ज़िले के विधानसभाओं के मतदाता है उनके लिए 14 नवम्बर को ज़िला पंचायत के पास ऑडिटोरियम हाल में डाक मत पत्र से मतदान के लिए सुविधा केंद्र की स्थापना सुबह 9 से शाम 5 बजे तक की जा रही है। सुविधा केंद्र में विधानसभा अकलतरा, जांजगीर-चांपा और पामगढ़ के मतदाता जिनकी ड्यूटी उनके निर्वाचन क्षेत्र से बाहर लगी है डाक मत पत्र से अपना मतदान कर सकते हैं। जिन्होंने पहले फार्म 12 नही भरा है वो तत्काल भर कर भी मतदान कर सकते है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!