



संकुल केंद्र सिल्ली में बाल शोध मेला का हुआ आयोजन
पामगढ़ 17 दिसंबर 2023.

संकुल केंद्र सिल्ली में बाल शोध मेला का आयोजन किया गया, यह आयोजन खमेश्वर बंजारे संकुल समन्वयक सिल्ली और अजीम प्रेमजी के सदस्यों के नेतृत्व में आयोजित किया गया , इस बाल शोध मेले में संकुल केंद्र के सभी चार प्राथमिक शाला एवं तीन पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों द्वारा बहुत ही अच्छे अच्छे गतिविधियों ,पेंटिंग प्रदर्शनी, इसमें प्रमुख रूप से शिक्षको द्वारा तैयार किया गया हिंदी ,अंग्रेजी ,गणित विज्ञान, पर्यावरण, सामाजिक विज्ञान कार्नर थे ,इन कार्नर पर विषय से संबंधित खबरें जानकारी आकर्षण का केंद्र रहा इसमें बच्चो को बहुत कुछ सीखने को मिला , बच्चे लगातार नए नए गतिविधि से प्रसन्न रहे साथ ही पूर्व मा शाला सिल्ली एवम् प्राथमिक शाला के बच्चों के द्वारा बाल मेले के रूप में विभिन्न खाने के समान, स्टाल द्वारा लगाया गया,, इस कार्यक्रम में विकाश खंड शिक्षा अधिकारी मोहन कौशिक सम्मिलित रहे और उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए संकुल सिल्ली के सभी शिक्षक शिक्षिका को बधाई दिया ,,साथ ही समय पर उपस्थिति एवम् समय के साथ बच्चों के पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के निर्देश भी दिया ,, बच्चों के प्रस्तुत स्वागत गीत और नृत्य पर बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में नगद राशि उपहार स्वरूप दिए साथ ही इस आयोजन पर संकुल समन्वयक खमेश्वर बंजारे को बधाई दिये इस पूरे आयोजन पर विशेष सहयोग के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सभी सदस्यों का आभार प्रकट बीइओ सर द्वारा किया गया ,,इस अवसर पर ग्राम सिल्ली के सरपंच रेवती गढ़ेवाल, विश्वनाथ गढ़ेवाल ,जगेश्वर प्रसाद सांडे, निर्मला कौशिक प्रधान पाठक,संकुल प्राचार्य सिल्ली , मधुसूदन शर्मा सी ए सी कूटीघाट , टेकराम कुर्रे सी ए सी ब्यासनगर, भागवत खन्ना सी ए सी डोंगाकोरौद, चंद्रमोहन तिवारी सी ए सी मुड़पार ब ,,रूपलाल खूटे, चंद्रभान सिंह मरकाम,,मनोज यादव,नीलिमा सिंह ,रिषि गोस्वामी दिनेश निराला, केशव पटेल के साथ साथ संकुल सिल्ली के शिक्षक शिक्षिका उपस्थिति रहे। इस कार्यक्रम में संकुल केंद्र सिल्ली के 4 प्राथमिक एवं 03 पूर्व माध्यमिक शाला के 250 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन बल्लूराम चंद्राकार द्वारा किया गया।