



सतनाम सन्देश यात्रा निकालकर धूमधाम से गुरु घासीदास बाबा की जयंती मनाई गई
संवाददाता :- सुबोध थवाईत
अकलतरा। ग्राम कोटमी सोनार में सन्त शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जयंती धूमधाम से मनाया गया । आयोजन समिति द्वारा यहाँ 18 एंव 19 दिसम्बर दो दिवसीय कार्य्रकम रखा गया है। शोभायात्रा के साथ गुरु घासीदास बाबा का जयकारा बुलाते हुए युवकों ने पंथी नृत्य कर उत्साह में दिखे । सतनाम सन्देश यात्रा एंव शोभायात्र का जगह जगह् स्वागत हुआ। मंगलवार को रात्रि आठ बजे दिलीप रॉय स्टार नाइट गेवरा कोरबा की रंगारंग प्रस्तुति होगी । सतनाम सन्देश यात्रा गांव के स्टेशनपारा, दर्री भाठापारा, बाजार पारा, हटरी चौक, होते हुए सतनाम चौक क्रोकोडायल के पास वापस पहुची। इस दौरान आनंद प्रकाश मीरी, एवन भारद्वाज, रेशम लाल बाजपेयी, बीरेंद्र कुमार बंजारे ,गोल्डी सिंह डहरिया, गंगाप्रसाद मल्होत्रा, रेवाल लाल माथुर,गुडन मल्होत्रा,मनमोहन टण्डन, जितेंद्र बंजारे,सूर्यभीजित मिरी,श्रवण रात्रे,ताराचंद रात्रे,कन्हैया बंजारे ललित कुमार छोटू रॉयल,दिलविजय रॉय सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
