न्यू विजन कलीसिया परिवार ने मनाया बड़े हर्षो उल्लास के साथ क्रिसमस का पर्व नवनिर्वाचित पामगढ़ विधायक शेष राज हरबंश पहुंची कार्यक्रम में..

न्यू विजन कलीसिया परिवार ने मनाया बड़े हर्षो उल्लास के साथ क्रिसमस का पर्व
नवनिर्वाचित पामगढ़ विधायक शेष राज हरबंश पहुंची कार्यक्रम में..

 

पामगढ़ । ब्लॉक मुख्यालय पामगढ़ में न्यू विजन चर्च में बड़े हर्षो उल्लास के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक शेष राज हरबंश रही.
क्रिसमस पर्व का शुभारंभ मुख्य अतिथि को साल और बुके भेंट कर स्वागत गीतों से कलीसिया परिवार ने उनका स्वागत किया. तत्पश्चात उनके द्वारा 15 पाउंड का केक काटकर ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया गया.


उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद और प्रार्थना दुआ से मैं पामगढ़ विधायक के रूप में निर्वाचित हुई हूं मेरे से जितना सहयोग होगा मैं आप लोगों के लिए करूंगी और इस क्षेत्र के लिए अच्छा काम करूंगी आपकी भी जिम्मेदारी बनती है कि मेरे लिए आप लोग लगातार प्रार्थना भी कीजिए ताकि मैं इस विधानसभा में चौमुखी विकास मेरे द्वारा हो और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को इसका लाभ मिले और आप सभी मसीही भाई बहनों को क्रिसमस पर्व की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं भी दिया. उनके साथ कार्यक्रम में  उपस्थित पामगढ़ जनपद सदस्य रमेश खरे कल्याण बर्मन घासीराम चौहान लिंकन रात्रे मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिनेश निराला सत्येंद्र निराला सोनी लहरे रोहित बंधन कमलेश नवरत्न प्रियंका खरे सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

छोटे बच्चों के कार्यक्रम ने बांधा समां

 

छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर क्षमा बांध दिया और लोग उनके कार्यक्रम को देखने के लिए कुर्सी से हिले तक नहीं बहुत सुंदर मनमोहक प्रस्तुति बच्चों ने दिया ईसा मसीह के जन्म को नाट्य रूपांतरण के रूप में लोगों को दिखाया।


आज क्रिसमस का पर्व पूरे देश और विदेश में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के अवसर लोगों को बधाई दी है। क्रिसमस का त्योहार देश-दुनिया में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

क्रिसमस दुनिया भर में श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। ऐसी मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान यीशु मसीह का जन्म हुआ था। दुनिया भर के ईसाई धर्म मानने वाले यीशु मसीह के जन्म के उपलक्ष्य में क्रिसमस मनाते हैं। इस अवसर पर, लोग अपने घरों को क्रिसमस ट्री, का गज से बने रोशन स्टार, फूलों की माला से सजाते हैं और आपस में उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं।

अधिकांश ईसाई मानते हैं कि यीशु ईश्वर के अवतार है। ईसाई धार्मिक ग्रंथ बाइबिल के अनुसार यीशु की माता मरियम गलीलिया प्रांत के नाज़रेथ गाँव की रहने वाली थीं। यह त्यौहार धर्म की बाधाओं से ऊपर है और पूरी दुनिया में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!