जोगनीपाली में संकल्प भारत यात्रा शिविर हुआ संपन्न

जोगनीपाली में संकल्प भारत यात्रा शिविर हुआ संपन्न

 

रायपुर 03 जनवरी 2024
देश भर में चलाई जा रही केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला के अंतर्गत सरायपाली विकासखंड के जोगनीपाली गांव में पहुंची । इस गांव में इस यात्रा के जरिए लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया । और इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महिला एवं पुरुषों की भारी भीड़ इस संकल्प भारत यात्रा के इस शिविर में देखने को मिला। उन्हें बताया गया कि केंद्र सरकार की जो योजनाएं हैं उनका क्या लाभ है तथा इन लाभ का उपयोग किस प्रकार से किया जा सकता है।
सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों तथा अधिकारियों के द्वारा विस्तृत जानकारी देने के पश्चात योजनाओं का लाभ उठा रहे अथवा उठा चुके हुए हितग्राहियों के अनुभव को साझा करने के लिए उन्हें क्रमशः मंच में आमंत्रित किया गया। हितग्राहियों ने अपने उस अनुभव मंच में जाकर कहा जो अनुभव उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन के समय प्राप्त किया था। हितग्राही श्रीमती अनीता चौधरी पटेल ने भी अपना अनुभव बताया कि उन्होंने किस प्रकार सरकार के आयुष्मान भारत का लाभ लिया था । साथ ही साथ कुछ अन्य योजनाओं के विषय में बताते हुए । सभी को इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी की। संकल्प यात्रा शिविर के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य मनोहर खाखा थे , अध्यक्षता सरपंच भारत लाल चौधरी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में भूतपूर्व सरपंच लक्ष्मी प्रसाद पटेल एवं समाजसेवी अमृत लाल पटेल मंचासिन उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!