विकसीत भारत संकल्प यात्रा अव्यवस्था के साथ सम्पन्न हुआ ग्राम पंचायत कोटमी सोनार में 

विकसीत भारत संकल्प यात्रा अव्यवस्था के साथ सम्पन्न हुआ ग्राम पंचायत कोटमी सोनार में

 

अकलतरा। जनपद पंचायत अकलतरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटमी सोनार में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की
प्रस्तुति दी गई।वही शिविर में अव्यवस्था को देखते हुए ग्रामीणों ने घर लौट गए शिविर स्थल में पंचायत स्टाल तो लगाए गए थे परन्तु व्यवस्थित नही होने से ग्रामीणों परेशान हो रहे थे शासन ने शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करने शिविर आयोजित किये है परन्तु सरपंच सचिवो के चलते योजनाओं की जानकारी सही ढंग से नही मिल पा रही है।शिविर में भीड़ बढाने बिहान योजना के महिला समितियों की महिलाओं को सचिव द्वारा शिविर में बुलाये गए थे जबकि जरूरतमंद ग्रामीणों को शिविर की जानकारी ही नही मिल पाई। केंद्र सरकार की मत्वपूर्ण कार्यक्रम जो अव्यवस्था का भेंट चढ़ गया।शिविर में सैकड़ों लोगों ने आवास योजना के लिए आवेदन दिए है।शासन द्वारा जनकल्यणकारी योजनाओं को घर घर पहुचने के लिए गांव गांव में विकशित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई है।विकशित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं को प्रचार प्रसार ग्राम कोटमी सोनार में शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में  रामिन बाई नेताम सरपंच कोटमी सोनार उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!