



30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ, बिक्री करने के लिए परिवहन करने वाले फरार आरोपी को किया गिरफ्तार नैला पुलिस की कार्यवाही
जांजगीर-चाम्पा 09 जनवरी 2024

आरोपी आशीष कुमार लहरे उम्र 21 साल निवासी खिसोरा (चारपारा) थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा
आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
चौकी नैला पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 12.10.23 को मुखबीर सूचना मिला था की चौकी नैला क्षेत्र के ग्राम बिरकोनी में एक व्यक्ति मोटर सायकल पल्सर से अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के लिए परिवहन कर ले जा रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया था। आरोपी मोटर सायकल चालक द्वारा मौके पर कच्ची महुआ शराब 30 लीटर कीमती 3000/₹ को छोड़कर फरार हो गया था। घटना स्थल से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब एवम मोटर सायकल पल्सर CG -11 AY-4823 को बरामद किया जाकर वाहन चालक आरोपी के विरूद्ध चौकी नैला में अपराध क्रमांक 703/ 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर मोटर सायकल चालक आरोपी की लगातार पातासाजी की जा रही थी।
विवेचना दौरान मुखबिर सूचना से वाहन चालक फरार आरोपी आशीष कुमार लहरे निवासी खिसोरा (चारपारा) थाना बलौदा को उसके सकुनत से हिरासत में लेकर अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन करने के संबध में पूछताछ किया तो जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 09.01.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक संगम राम चौकी प्रभारी नैला एवम स चौकी नैला स्टाफ का सराहनीय