जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगाये गये आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, श्रम कार्ड शिविर का लिया जायजा

जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगाये गये आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, श्रम कार्ड शिविर का लिया जायजा

प्रधानमंत्री आवास, महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन के कार्याें का किया निरीक्षण

 

जांजगीर-चांपा 30 जनवरी 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के खुंटे ने मंगलवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगाये गये आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, श्रम कार्ड शिविर का जायजा लिया और प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन के कार्याें का निरीक्षण किया।
जिला पंचायत सीईओ ने जिले के ग्राम पंचायत तिलई, किरारी में लगाये आयुष्मान कार्ड मेगा शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड मेगा कैंप पहुचकर चल रही प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने शिविर के माध्यम से सभी का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ आयुष्मान कार्ड नागरिकों के बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत तिलई में मुक्तिधाम, ग्राम पंचायत तागा में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत तालाब गहरीकरण, ग्राम पंचायत पौना में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एसएलडब्ल्यूएम, ग्राम पंचायत तरौद में प्रधानमंत्री आवास, आंगनबाड़ी केन्द्र, जन औषधी केन्द्र एवं शासकीय प्राथमिक स्कूल का अवलोकन किया। जनपद पंचायत बलौदा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंच, भिलाई आश्रित ग्राम झर्रा में मनरेगा से बन रहे स्कूल अहाता निर्माण, मुक्तिधाम सहित विभिन्न निर्माण कार्याें का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!