जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने ओपन लिंक फाउन्डेशन के साथ किया एमओयू
जिले में किया गया विनोबा शिक्षक सहायक कार्यक्रम का शुभारंभ
विनोबा एप के माध्यम से शिक्षकों को शिक्षण प्लानिंग की मिलेगी सुविधा
जांजगीर-चांपा 06 फरवरी 2024/ जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा एवं ओपन लिंक फाउंडेशन के मध्य एमओयू साइन किया गया। जिसके तहत जिले में विनोबा शिक्षक सहायक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में ओपन लिंक फाउंडेशन के द्वारा निर्मित एक विनोबा ऐप के माध्यम से शिक्षक सहायक कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के सभागार में आज कलेक्टर आकाश छिकारा, ओपन लिंक फाउन्डेशन के प्रमुख संजय डालमिया, ट्रस्टी राजीव कुमार, जिला इंगेजमेंट आफिसर हेमन्त, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर. के. खुंटे, अपर कलेक्टर लवीना पाण्डेय एवं जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा की उपस्थिति में ‘‘विनोबा‘‘ शिक्षक सहायक कार्यक्रम का लांच किया गया।
राजीव कुमार एवं संजय डालमिया ने ‘‘विनोबा एप‘‘ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में टीचर सपोर्ट, मोटिवेशन एवं प्रोग्राम मानिटरिंग के लिए एप बहुत ही उपयोगी है, इससे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के कार्यों को तथा विभिन्न प्रकार के आंकड़ो को कलेक्शन करने में भी सहायक होगा। इसमे शिक्षक मुख्य है उन्हें सपोर्ट करके कंटेंट को अच्छे से इम्प्लीमेंट कराया जा सकता है, उपस्थितों को ‘‘विनोबा एप‘‘ का डाउनलोड करके इसके कार्यविधि के बारे में बताया गया। इस एप के माध्यम से नवाचारी शिक्षकों एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के सार्वजनिक करण के लिए एक मंच उपलब्ध कराया गया है। इससे जिले में शैक्षणिक गतिवधियों को सभी शिक्षकों तक निर्बाध रूप से पहुचाया जायेगा एवं उत्कृष्ठ शिक्षकों के द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों से अन्य शिक्षक प्रेरित होंगे। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक राजकुमार तिवारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा, एन.जी. ओ. से छाया कुंवर एजुकेशन विशेषज्ञ, दिब्या राजपुत जिला समन्वयक यूनिसेफ, मुनीर जिला समन्वयक अजीम प्रेमजी, राकेश सोनवानी जिला समन्वयक ह्यूमाना, महेन्द्र यादव ब्लिंक फाउन्डेशन, मयंक बाघेला एक कदम और फाउन्डेशन उपस्थित रहे।