कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनो की समस्याएं 138 लोगो ने प्रस्तुत किये आवेदन, कलेक्टर ने नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनो की समस्याएं 138 लोगो ने प्रस्तुत किये आवेदन, कलेक्टर ने नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

 

जांजगीर-चांपा 26 फरवरी 2024/ जिला कलेक्टोरेट में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न दुरस्थ क्षेत्रों से आने वाले 138 आवेदको ने अपनी समस्याओं, मांगो और शिकायतो से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर  आकाश छिकारा ने कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय अधिकारी की उपस्थिति में बारी-बारी से आवेदकों की समस्यओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
आज जनदर्शन में आज तहसील बलौदा के ग्राम पनोरा निवारी  जयंति बंजारे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध आवेदन, ग्राम कोड़ाभाठ के ग्रायत्री बाई सूर्यवंशी द्वारा विधवा पेंशन दिलाने, विकासखंड बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम भंवरेली के भानूप्रसाद विजेन्द्र द्वारा वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, तहसील चांपा के ग्राम देवरहा निवासी गोरेलाल पटेल द्वारा रोजगार दिलाने, तहसील जांजगीर के ग्राम सिवनी निवासी योगेश्वर राठौर द्वारा रोजगार संबंधी आवेदन, तहसील जांजगीर मुख्यालय निवासी शिवकुमार साहू द्वारा दिव्यांग पेंशन दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए उचित निराकरण करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, रोजगार प्रदाय, नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 138 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!