अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन  में किया गया योग शिविर का आयोजन

 अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन  में किया गया योग शिविर का आयोजन

 

जांजगीर चांपा ।  योग शिविर में जिला बल एवं नगर सेना बल का पुरुष / महिला अधि / कर्म० शामिल हुये

योग शिविर में कुल 65 पुरूष एवं 25 महिला अधि / कर्म शामिल हुयें

योग प्रशिक्षक मनीष सिंह के द्वारा कराया गया योगाभ्यास

योगाभ्यास में उपस्थित अधि / कर्म० को योग प्रशिक्षक द्वारा प्रतिदिन शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए योगाभ्यास करने हेतु सुझाव दिया गया

पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को शारिरिक एवं मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहने को ध्यान में रखते हुए 21 जुन अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक मनीष सिंह निवासी सुकली के द्वारा अधि / कर्म० को योगाभ्यास कराया गया जिसमें जिला पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मगण तथा नगर सेना का बल उपस्थित रहें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!