



भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में जन्म शताब्दी वर्ष मनाया गया
पामगढ़ । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में जन्म शताब्दी वर्ष मनाया गया है। जिसमें नगर पंचायत पामगढ़ द्वारा श्रद्धेय श्री अटल जी का मूर्ति स्थापना कार्य का भूमिपूजन किया गया जिसकी कुल लागत राशि 19.95 लाख रूपये का 8 फुट ऊंची मूर्ति स्थापना किया जाएगा। जो कि प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ शासन की ओर से वर्चुअल भूमिपूजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं अध्यक्षता माननीय मंत्री अरूण साव नगरीय प्रशासन विभाग के गरिमामय उपस्थिति से पूरे प्रदेश भर में भूमिपूजन कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर तेरसराम यादव अध्यक्ष नगर पंचायत, तविन्दर पाल गांधी, यशवंत साहू जिला महामंत्रि भाजपा, धनंजय ठाकुर जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, ब्यास वर्मा अध्यक्ष भाजपा मंडल पामगढ़, रमेश खरे जनपद सदस्य ,देवचरण खांडे पार्षद, शशिप्रताप टांडे अध्यक्ष व्यापारी संघ पामगढ़, भोला थवाईत, विश्वनाथ गढ़वाल,त्रिशंकु साहू, मनोज घोष,श्याम टंडन छोटू राठौर, गजानंद साहू ठेकेदार शिवशंकर रत्नाकर ठेकेदार उतरा धीवर, अश्वनी कश्यप ठेकेदार, टिकेश्वर जांगड़े, जनपद सीईओ पामगढ़, ब्रजमोहन परस्ते मुख्यनगर पालिका अधिकारी सहित नगरीय निकाय के जनमानस गणमान्य नागरिक अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
