भैंसमुड़ी में चलाया गया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम जिला पंचायत सीईओ ने लगाया एक पेड़ मां के नाम
जांजगीर चांपा 3 अगस्त 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में स्वच्छता कार्यक्रम एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान का जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमे जिला पंचायत सीईओ ने शनिवार को नवागढ़ विकासखंड की ग्राम पंचायत भैसमुडी में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत भैसमुड़ी में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत गांवों श्रमदान कर गांव को साफ सफाई के लिए गांव वालो एवम समूह के दीदी को प्रेरित किया गया। साथ ही साथ ही मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत स्कूल प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया। इस दौरान उन्होंने जिले में चलाये जा रहे स्वच्छ जांजगीर चांपा, स्वस्थ जांजगीर चांपा, उत्कृष्ट जांजगीर चांपा के बारे में विस्तार से ग्रामीणजनो को जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाई का कोना के संबंध में चर्चा की कैसे पढ़ाई करे इसके बारे में बच्चो से चर्चा करते हुए
मार्गदर्शित भी किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनिल झा, स्कूली विद्यार्थियों सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।