विकसित भारत: मोदी की संकल्पना पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित

विकसित भारत: मोदी की संकल्पना पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित

कलेक्टर, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों सहित सभी वर्ग के लोगों ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन

 

जांजगीर-चांपा 17 सितंबर 2024/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत संकल्पना थीम पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में लगाई गई। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित छायाचित्रों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। कलेक्टर आकाश छिकारा, गुलाब सिंह चंदेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शनी की सराहना की।
छायाचित्र प्रदर्शनी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की झांकी तथा उनके द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश के लिए किए जा रहे कार्यों एवं योगदान की झलक समाहित है। प्रदर्शनी में  मोदी के बचपन, पाठशाला, माँ से मिला ईमानदारी का संस्कार, देश भक्ति की शक्ति, किताबों के समंदर के गोताखोर, युवा नमो जीवन एक खोज, वीआईपी कल्चर को गुडबाय, मेक इन इंडिया, मोदी 3.0, एक पेड़ माँ के नाम, डिजिटल हुई पहचान डिजिटल से भुगतान डिजिटल से जीवन आसान, अंतरिक्ष शक्ति, संविधान के अग्रदूत सहित विभिन्न उपलब्धियों की झलक प्रदर्शित की गई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!