कसडोल अध्यक्ष पद के लिए भावेश यादव की अपनी दावेदारी

कसडोल अध्यक्ष पद के लिए भावेश यादव की अपनी दावेदारी

 

 

 

नगरी निकाय चुनाव छत्तीसगढ़ में बड़ी जोरो से चल रही है वहीं नगरी निकायों का आरक्षण आ गया है जिसमें प्रत्याशी अपनी अपनी तैयारियों में लगे हुए है वहीं कसडोल नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए अनारक्षित मुक्त आया हुआ जिसमें नगर के युवा चेहरे के रूप में भावेश यादव ने अध्यक्ष पद के लिए अपना आवेदन व दावेदारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दया राम वर्मा कार्यालय प्रभारी आई,पी, वर्मा के समक्ष पेश किया । भावेश नगर ने काफी लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए है और नगर के सभी सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता रही है ।वे एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हुए पार्टी में अपनी एक अलग पहचान बनाई है वे छात्र संगठन,युवा कांग्रेस के विभिन्न पदों में रहे व उनकी जिम्मेदारी से उनकी निर्वहन किया ।छात्र जीवन से राजनीति व सामाजिक रूप युवाओं ओर बुजुर्गो में उनकी अच्छी पकड़ रही है और कसडोल नगर पंचायत में नए व युवा चेहरे की मांग इस बार दिखाई दे रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!