कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में आयोजित कौशल विकास यात्रा 2025 का भव्य स्वागत छात्रों ने किया 

कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में आयोजित कौशल विकास यात्रा 2025 का भव्य स्वागत छात्रों ने किया

 

पामगढ़ 9 अक्टूबर 2025,
कौशल रथ का आगमन और AI Literacy Mission एवं पुस्तक यात्रा का सफल आगमन एवं समापन:
पामगढ़: देश की अग्रणी कौशल और उच्च शिक्षा संस्था आईसेक्ट द्वारा आयोजित कौशल रथ – कौशल विकास यात्रा 2025 का सफल समापन हो गया। यह यात्रा 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 20 राज्यों के 300 जिलों में फैले 500 स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों तक पहुँची और लाखों विद्यार्थियों, युवाओं तथा शिक्षकों को कौशल विकास और भविष्य की तकनीकों से अवगत कराया।
इस वर्ष की यात्रा का मुख्य आकर्षण AI Literacy Mission रहा। आईसेक्ट के विशेष रूप से तैयार किए गए कौशल रथ के माध्यम से गाँव-गाँव और शहर-शहर तक एआई, एआर/वीआर जैसी भविष्य की तकनीकों से संबंधित जानकारी, डेमो और प्रशिक्षण सामग्री प्रदान की गई।
यात्रा के दौरान निःशुल्क एआई सेमिनार, कार्यशालाएँ, करियर काउंसलिंग सत्र और तकनीकी प्रदर्शन आयोजित किए गए। आईसेक्ट ने इस यात्रा के माध्यम से चार प्रमुख उद्देश्य पूरे किए:
1. विद्यार्थियों, शिक्षकों और SKPs को एआई शिक्षा में प्रशिक्षित करना।
2. निःशुल्क सेमिनार और कार्यशालाओं के माध्यम से समुदायों को जोड़ना।
3. स्कूलों और कॉलेजों के साथ सहयोग बढ़ाकर संस्थागत नेटवर्क को मजबूत करना।
4. विद्यार्थियों के समूह तैयार कर भविष्य की प्रशिक्षण आवश्यकताओं की पहचान करना।
यात्रा के दौरान आईसेक्ट-NSDC साझेदारी में संचालित 250 से अधिक डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस की जानकारी दी गई। इन कोर्सेस में कंप्यूटर, आईटी, फ्यूचर स्किल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, बैंकिंग और फाइनेंस, शिक्षक प्रशिक्षण, कृषि और रिटेल जैसे रोजगारोन्मुख विषय शामिल थे।
आईसेक्ट के प्रवक्ता अरुण कुमार साहू तथा आकाश राखोंड़े जी ने कहा, “कौशल विकास यात्रा 2025 केवल एक शैक्षणिक अभियान नहीं है, बल्कि यह युवाओं को भविष्य की तकनीकों से जोड़ने, रोजगारोन्मुख शिक्षा उपलब्ध कराने और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक ठोस पहल है।”
इस कौशल विकास यात्रा की आयोजन श्री आर के बंजारे  प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल पामगढ़ ने आईसेक्ट के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि AI Literacy Mission और कौशल विकास यात्रा युवाओं के लिए मार्गदर्शक और रोजगारोन्मुख पहल साबित हुई।
आईसेक्ट अब आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके भारत के हर युवा को नए युग की तकनीकों से सशक्त बनाने की दिशा में काम जारी रखेगी। इस कौशल विकास यात्रा एवं पुस्तक यात्रा में सी. वी. आर. यू से आये हुये श्री योगेश मिश्रा  (OSD), नवपदस्थ बी.ई.वो. श्री रामेन्द्र जोशी, स्वामी आत्मानंद स्कूल पामगढ़ के प्राचार्य श्री आर के बंजारे  तथा पी.एल. कौशिक प्राचार्य शासकीय हायर स्कूल राहौद के द्वारा कौशल रथ को हरी झंडी दिखाते हुए आगे की ओर यात्रा को गतिमान किया गया
इस कौशल विकास यात्रा एवं पुस्तक यात्रा को सफल बनाने हेतु संचालक कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ससहा रोड पामगढ़ के छात्र/छात्रा, आईसेक्ट पामगढ़ एवं आस – पास से आये हुये आईसेक्ट के संचालक और स्वामी आत्मानंद स्कूल पामगढ़ के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे. आईसेक्ट के संचालक द्वारा बताया गया की आज के कार्यशाला से सम्बंधित अधिक जानकारी हेतु आईसेक्ट (कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ससहा रोड पामगढ़) में संपर्क कर सकते है तथा इस कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों एवं छात्रो का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!